पूर्णिया, जून 24 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।सोमवार को भवानीपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समाहरणालय सम्वर्ग के लिपिकों ने अपनी मांग के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। प्रखंड के प्रधान लिपिक विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड एवं अंचल में कार्यरत लिपिकों ने एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। इस दौरान लिपिकों ने कहा कि गैरसंवर्गीय पदों के तर्ज पर प्रधान लिपिक प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वरीयता एवं योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति के लिए 25 प्रतिशत पर आरक्षित किया जाए । जून के अंत तक सभी जिलों में संघ की जिला कमेटी का गठन पुनर्गठन कर दिया जाए, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,जिला सचिव, संयुक्त सचिव, और कोषाध्यक्ष पदधारक होंगे। महासंघ गोप गुट की दिशा नीति और संघीय अनुशासन को ...