गोपालगंज, अगस्त 7 -- कुचायकोट। प्रखंड आपूर्ति कार्यालय कुचायकोट के पास अब तक अपना अलग भवन नहीं है। कार्यालय फिलहाल सभागार भवन सिढ़ी के पास स्थित एक छोटे से कमरे में संचालित हो रहा है। इस कमरे में केवल एक टेबल और एक कुर्सी की ही व्यवस्था हो पाती है, जिससे नियमित विभागीय कार्यों के संचालन में काफी दिक्कतें आती हैं। सीमित जगह और संसाधनों की कमी के कारण कई बार कार्य बाधित भी हो जाते हैं। स्थानीय लोगों और कर्मियों ने मांग की है कि शीघ्र ही प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के लिए एक स्वतंत्र भवन का निर्माण कराया जाए, ताकि सुचारू रूप से कार्य किया जा सके और आम लोगों को बेहतर सेवा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...