मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर व अनुमंडल अस्पताल के अलावा प्रखंडों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी अब मरीजों को ईसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी। नेत्र जांच के लिए संग्रामपुर को छोड़ सभी प्रखंडों में विजन सेंटर की सुविधा शुरू कर दी गई है। जहां नेत्र जांच के साथ जरूरतमंद मरीज को चश्मा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि असरगंज को छोड़ कर सभी प्रखंड के पीएचसी व सीएचसी में ईसीजी की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। असरगंज में भी शीघ्र ही ईसीजी आरंभ हो जाएगा। साथ ही जिस पीएचसी या सीएचसी में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है, वहां दोनों जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।प्रखंड अस्पतालों में सभी तरह के जांच की सुविधा सुदृढ़...