कटिहार, अगस्त 27 -- मनिहारी। प्रखंड सभागार मे मंगलवार को प्रमुख अनीता देवी की अध्यक्षता मे प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि सह एसटी आयोग के अध्यक्ष शंभु कुमार सुमन उपस्थित थे। बैठक मे मुख्य रूप से बाढ़ अनुग्रहीक राहत अनुदान की राशि तथा पॉलीथीन सीट वितरण का मुद्दा छाया रहा। जिप सदस्य सुमति देवी,मुखिया राजकुमार मंडल, जरजिस आलम, मो शरीफुल, पिंटू यादव, मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, हरेराम यादव, सुभाष मंडल, पंसस मुन्ना रजक, कुंदन पासवान ,संजय मंडल, पशुपति यादव, आदि जनप्रतिनिधियो ने बाढ़ अनुग्रहीक राहत अनुदान की सुचि मे डाटा ऑपरेटर द्वारा गड़बड़ झाला करने का आरोप लगाया। बैठक में सीओ के नही रहने से सभी जनप्रतिनिधियो ने नाराजगी जताया। जनप्रतिधियों की नाराजगी के उपरांत बीडीओ सनत कुमार बैठक मे शामिल हुए...