लखीसराय, अगस्त 13 -- बड़हिया,एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने की। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंसस सदस्य और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक के बीच सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें सभी पंचायतों के मुखिया द्वारा यह सूची देना कि कितना राशन, प्लास्टिक शीट और पशुचारा आवश्यक है। साथ ही यह स्पष्ट करना कि यदि पर्याप्त मात्रा नहीं मिली तो सामग्री नहीं ली जाएगी। प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित घोषित करना। जीआर (राहत अनुग्रह अनुदान) की सूची तैयार कर अविलंब पोर्टल पर अपलोड करना। ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पानी उतरते ही कराना। स्वास्थ्य क...