पूर्णिया, अगस्त 26 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में सोमवार के दिन प्रखण्ड स्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने किया। बैठक में बाढ़ प्रभावित 11 पंचायतों से पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक में पारित प्रभावित परिवारों की सूची मुखिया के द्वारा उपलब्ध कराया गया ।सचिव सह सीओ शिवानी सुरभी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित एगारह पंचायतों में कोयली सिमरा पूरब और पश्चिम, भौवा परवल और विजय लालगंज पूर्णतः बाढ़ प्रभावित पंचायत है। वही आंशिक रूप से प्रभावित पंचायतों में विजय मोहनपुर, गोरियर पट्टी श्रीमाता, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, नाथपुर, कांप, डोभा मिलिक और धूसर टीकापट्टी है। सभी 11 पंचायतों से प्रभावित परिवारों की सूची उपलब्ध कराई गई है। इसमें प्रभावित परिवारों की संख्य...