लखीसराय, जून 25 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने किया। आयोजित इस बैठक के बीच सीओ राकेश आनंद के द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी पंचायत के जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए जरूरतों को विस्तार से जाना गया। इस क्रम में बाढ़ पूर्व की तैयारीयों के बीच प्रभावित होने वाले ग्रामीणों के लिए उपयुक्त आश्रय स्थल की सूची को सार्वजनिक किए जाने के साथ ही स्थल पर संसाधन और सुविधा की व्यवस्था, आवागमन के लिए नाव की उपलब्धता, पशुओं के लिए पशुचारे की सुविधा तथा वृद्ध जन तथा गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर आवश्यक जरूरतो को लेकर बारी-बारी से विस्तार पूर्वक चर्चाएं की गई। जिसपर संबंधित विभाग के पदाधिकारी उचित जानका...