रामगढ़, अगस्त 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने डाड़ी बीडीओ और अरगड्डा क्षेत्र के जीएम को दो अलग अलग मांग पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है। प्रखंड अध्यक्ष जमीर अंसारी ने डाड़ी बीडीओ को 3 सूत्री मांग पत्र अरगड्डा जीएम को 5 सूत्री मांग पत्र सौप कर कार्रवाई करने की मांग की है। डाड़ी बीडीओ को सौपे गए मांग पत्र में वाशरी कॉलोनी से मिश्राइनमोढ़ा होते हुए चुल्हाबेड़ा सकूल तक सड़क बनाने और प्रखंड से चल रही योजनाओं में तेजी लाने की मांग किया है। वहीं अरगड्डा जीएम को दिए गए मांग पत्र में वाशरी कॉलोनी से रेलीगढ़ा सड़क निर्माण करने और 8 किलोमीटर अंतर्गत आने वाले गांवों कोलियरी प्रबंधन से विकास किए जाने आदि की मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...