रांची, फरवरी 4 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंजुमन इस्लामिया की पूरी टीम सदर नुरुल्लाह हबीब नदवी के नेतृत्व मे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने सदर नुरुल्लाह हबीब नदवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस भेंट वार्ता में मांडर प्रखंड में अंजुमन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य से अवगत कराया गया। बंधु तिर्की ने प्रखंड अंजुमन को सामाजिक कार्यों में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रखंड अंजुमन के नायब सदसर माशूक अली, सेक्रेट्री अफरोज हुसैन, नायब सेक्रेट्री अमानत अंसारी, खजांची इनामुल्लाह नदवी और कांग्रेस नेता सह समाजसेवी अमानुल्लाह अंसारी और साद अंसारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...