दरभंगा, जुलाई 2 -- दरभंगा। जीविका दीदियां अब साफ-सफाई कर आत्मनिर्भर बनेंगी। प्रखंड व अंचल कार्यालयों की साफ-सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों को दिया गया है। जिले के छह प्रखंडों में इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग एवं बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के सहयोग से यह संभव हो सका है। सरकारी कार्यालयों के साथ ही जीविका दीदियों को सदर प्रखंड स्थित नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय, प्रमंडल और अंचल कार्यालयों की सफाई का जिम्मा भी सौंपा गया है। अब तक इन कार्यालयों की सफाई निजी एजेंसियों के माध्यम से असंगठित रूप से की जाती थी। माना जा रहा है कि यह पहल न केवल सरकारी कार्यालयों की स्वच्छता में गुणात्मक सुधार लाएगी, बल्कि सैकड़ों जीविका दीदियों के लिए स्थायी स्वरोजगार और आर्...