भागलपुर, मार्च 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षकों के टीएलएम का प्रदर्शन गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में किया गया। इस जिलास्तरीय टीएलएम मेला 2.0 का उद्घाटन डीपीओ (स्थापना) देवनारायण पंडित सहित अन्य ने किया। इसमें कक्षा एक से पांच तक के विषयवार (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण एवं उर्दू) के सर्वश्रेष्ठ चयनित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। मेले में नगर निगम समेत 17 प्रखंडों के 85 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में नरायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रायपुर की नूतन कुमारी, जगदीशपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय करिया रहमानपुर के अमित कुमार, शांति देवी मुरारका मध्य विद्यालय सुल्तानगंज की सचिन कुमारी, नगर निगम रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय के अमरनाथ झा और उर्दू मध्य विद्यालय खीरीबांध के स...