औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- फाइलेरिया जानलेवा नहीं पर एक घातक बीमारी है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों का जीवन काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए कई प्रकार के अभियान चला रहा है। आगामी 24 नवबंर से लेकर आगामी 2 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंडों समेत शहरी क्षेत्र के कुल 24 जगहों पर स्थायी और रैंडम साइट बनाकर फाइलेरिया बीमारी की जांच के लिए रात्रि रक्त नमूना सर्वे का आयोजन किया जाना है। रात्रि रक्त पट् संग्रह कार्य हेतु प्रत्येक प्रखंड में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस दौरान रात्रि को साढ़े आठ बजे के बाद ही लोगों का रक्त नमूना संग्रह किया जाना है। शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला वेक्टर बॉर्न जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी जानक...