बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- प्रखंडों में स्नातक मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा नाम ऑनलाइन व ऑफलाइन 10 तक करें आवेदन करायपरसुराय, निज संवाददाता। हरनौत, रहुई, बिहारशरीफ, करायपरसुराय समेत सभी प्रखंडों में स्नातक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अकेले करायपरसुराय प्रखंड में अब तक 247 आवेदन आ चुके हैं। 2022 तक स्नातक पास युवा ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में 10 दिसंबर तक नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करें। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार स्नातक मतदाता बनने के लिए योग्य सभी अभ्यर्थियों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह सके। उन्होंने स्नातक पास युवाओं से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की अपील की है। स्नातक मतदाता सूची में नाम जुड़ने से शिक्षित युव...