पलामू, फरवरी 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिलें के सभी प्रखंडों में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पलामू के उपायुक्त शशिरंजन को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की। जिला अध्यक्ष बिट्टू ने आरोप लगाया कि जिले के समस्त प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। प्रखंड कार्यालय में बिना रिश्वत के किसी लाभुक को आवास समेत किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि नागरिकों को जन्म-मृत्यु, जाति, आय से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रिश्वत देना पड़ रहा है। अंचल कार्यालय में एलपीसी व जमीन के म्यूटेशन के लिए पैसा देना पड़ता है। इसके अतिरिक्त जिले ...