बगहा, मई 1 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले के सभी 18 प्रखंडों में पैक्स के तर्ज पर मधुमक्खी पालन सहयोग समिति का गठन होगा। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग समितियों को राशि उपलब्ध कराएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र में मधुमक्खी पालन कर किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे। साथ ही इससे रोजगार का सृजन होगा। रोजगार सृजन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। फिलहाल 14 प्रखंडों में मधुमक्खी पालन सहयोग समिति का गठन किया गया है। इसके लिए कम से कम 30 सदस्यों का होना जरूरी है। इनके लिए मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है। मधुमक्खी पालन किसानों द्वारा उत्पादित शहद को बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सहकारिता विभाग करेगा। 300 सदस्य होने पर सहकारिता विभाग समिति को अनुदान देगा। मधुमक्खी पालन सहयोग समिति के अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैं...