गोपालगंज, जनवरी 25 -- कुचायकोट, एक संवाददाता राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है। रैली में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने पहले मतदान, फिर जलपान, मेरा वोट, मेरी पहचान और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी आदि नारे लगाए। मौके पर प्रधानाध्यापक इसराफील अंसारी, संजय कुमार, छोटन राय, नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। --------- बैकुंठपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अ...