सहरसा, दिसम्बर 13 -- मनीष कुमार सिंह सहरसा। जिले में मरीजों को एक हीं छत के नीचे सभी तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रखंडों में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट(बीपीएचयू) का निर्माण होगा। जिला स्वास्थ्य समिति की तरह नौ प्रखंडों में दो मंजिले यूनिट निर्माण की मंजूरी आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है।वर्तमान में आठ प्रखंडों में 3.73 करोड़ , 55 हजार 964 रुपए की लागत से बनने वाली बीपीएचयू निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रकिया शुरू हो गई है।जबकि इससे पहले कहरा प्रखंड में भी 46.49 लाख रूपये लागत से बनने वाली बीपीएचयू की निविदा हो चुकी है।जिले के नवहट्टा, सलखुआ, सतरकटैया, सिमरीबख्तियारपुर, सौरबाजार, महिषी, पतरघट व सोनवर्षा प्रखंड में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जाएग...