छपरा, नवम्बर 24 -- प्रत्येक स्थल से 300 लोगों का लिया जायेगा नमूना नाइट ब्लड सर्वे: 20 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का रात में लिया जायेगा ब्लड सैंपल छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में फाइलेरिया से बचाव को लेकर प्रत्येक साल सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता है। इसके तहत घर-घर जाकर दवा खिलायी जाती है। सर्वजन दवा सेवन अभियान से पूर्व माइक्रो फाइलेरिया का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे किया जाता है। जल्द में जिले में नाइट ब्लड सर्वे किया जायेगा, इसको लेकर विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस सर्वे का उद्देश्य है फाइलेरिया संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आकलन करना ताकि आगामी सर्वजन दवा सेवन अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। यह अभियान अगले वर्ष 10 फरवरी से जिलेभर में संचालित किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड म...