गया, मई 16 -- खेल को बढ़ावा देने के लिय राज्य सरकार द्वारा अनेको कार्य किये जा रहें हैं ताकि गया सहित बिहार में खेल की प्रतिभा में और निखार आये। खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा गया जिले के छह प्रखंडों में फुटबॉल स्टेडियम का और 200 मीटर एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हो गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया जिले के मोहड़ा के जेठीयन में, नीमचक बथानी में, बोधगया के अतिया में, इमामगंज के बरवांडी में, अतरी में एवं टनकुप्पा में फुटबॉल स्टेडियम और 200 मीटर एथलेटिक ट्रैक का निर्माण के लिये प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हो गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना के तहत राशि खर्च की जाएगी राशि की निकासी भवन निर्माण विभाग के संबंधित निकासी व व्ययन पदाधिकारी द्वारा सचिवालय कोषागार (विश्वेश्वरैया भवन) पटना से की ...