मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लोगों में माइक्रोफाइलेरिया का पता लगाने के लिए हुई नाइट ब्लड सर्वे की जांच रिपोर्ट प्रखंडों में ही फंसी है। जिले से बार-बार पत्र लिखने के बाद भी पीएचसी से सर्वे की स्लाइड नहीं भेजी जा रही है। एक दिसंबर को नाइट ब्लड सर्वे पूरा हो गया। 30 दिनों बाद भी पीएचसी से रिपोर्ट और स्लाइड नहीं भेजी गई है। राज्य मुख्यालय ने 10 दिसंबर तक रिपोर्ट और स्लाइड मांगी थी। सर्वे में 12 हजार 300 लोगों की जांच की गई थी। प्रखंडों से जांच रिपोर्ट मुजफ्फरपुर भेजने के बाद इसे पटना मुख्यालय भेजा जायेगा। मुख्यालय में पॉजीटिव आयी सैंपल की जांच दोबारा होगी। दोबारा जांच में पॉजीटिव पाये जाने पर व्यक्ति फाइलेरिया का मरीज माना जायेगा। सूत्रों ने बताया कि प्रखंडों से रिपोर्ट भेजने में देरी से 10 फरवरी से होने वाले सर्व...