मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार ने बुधवार को जिले के सभी मनरेगा बीपीओ के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने सभी बीपीओ को पौधरोपण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। निदेशक ने कहा कि पिछले दो दिनों में जिले में पर्याप्त मानसूनी बारिश हो चुकी है। यह समय पौधरोपण शुरू के लिए अनुकूल है। इसलिए एक साथ सभी प्रखंडों में पौधरोपण शुरू होना चाहिए। हर हाल में जिले के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करे। इसके किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पंचायत रोजगार सेवकों को स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सही तरीके से मस्टर रोल भरें। वहीं, समय सीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले पीआरएस और बीपीओ के विरुद्ध विभागीय नियमानुसर कार्रवाई की चेतावनी दी। गौरतलब...