सिमडेगा, अक्टूबर 27 -- सिमडेगा, हिटी। छठ महापर्व को लेकर कोलेबिरा का बुढ़ा महादेव डैम छठ घाट में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रशासन एवं छठ पूजा समिति के सदस्यो ने मुख्य सड़क से छठ घाट तक जाने वाले सड़क को दुरुस्त किया है। इसके अलावे समिति के लोगो ने रणबहादुर सिंह चौक एवं साहु बस्ती से लेकर छठ घाट तक बिजली की भी व्यवस्था की है। वहीं संध्या अर्घ्य एवं प्रात: कालिन अर्घ्‍य के दिन समिति के लोगो ने छठ व्रतियो के बीच दुध एवं फल का वितरण करेंगे। वहीं आये हुए श्रद्वालुओं के लिए चाय की भी व्यवस्था की गयी है। इधर बोलबा के बोलबा, अलिंगुड, समसेरा, पिडियापोश आदि जगहो पर भी छठ पूजा को लेकर तैयारी पूरी की गई है। बोलबा में छठ घाट एवं घाट तक पहुंचने वाले सड़कों का मरम्मत किया गया है। पहला अर्घ्‍य के लिए तैयार है कुरडेग का छठ घाट कुरडेग के खालीजोरा ...