जहानाबाद, अप्रैल 24 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाकपा माले का 57वां स्थापना दिवस जिले के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि कैंपस लोकतंत्र और शैक्षणिक आजादी पर नए सिरे से हमले हो रहे हैं ताकि असहमति और बहस की गुंजाइश को खत्म किया जा सके। कट्टरता नफरत व अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा सके। इसका मकसद भारत के विश्वविद्यालय और शोध संस्थानों को संस्कृतिक नियंत्रण और विचारधारा थोपने की प्रयोगशाला में बदल देना है। नफरत से भरी फिल्मों और दूसरे प्रचार माध्यमों के जरिए उकसाई गई हिंदुत्व भीड़ अब सड़कों पर उपद्रव कर रही है जो हर दिन मुसलमान औरतों और दलित बहुजनों के खिलाफ हिंसा फैल रही है। नेताओं ने कहा कि फासीवादी हमले दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं इसलिए लोकतंत्र की लड़ाई में हमें और ज्यादा एकता, ताकत और दृढ़ संकल्प की जरूरत है।...