गोपालगंज, नवम्बर 21 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । आगामी 25 व 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। राज्य सरकार के आदेश के बाद जिले में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को मंच देने के लिए खेल, कला और संगीत से जुड़ी गतिविधियां रखी गई हैं। 06-14 आयु वर्ग में जलेबी दौड़, चित्रांकन, 100 मीटर दौड़ और संगीत-ब्रेन लेखन जैसे कार्यक्रम होंगे। 14-18 आयु वर्ग में 200 मीटर जलेबी दौड़, चित्रांकन, 200 मीटर दौड़ और संगीत और ब्रेन लेखन की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। दिव्यांगता के विभिन्न वर्ग मानसिक मंदता, अस्थि दिव्यांगता, श्रवण बाधित और दृष्टि बाधित बच्चे इसमें भाग लेंगे। डीपीओ ने पत्र में बताया है कि प्रतियोगिता के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभ...