गया, अगस्त 2 -- प्रखंडों में घुमकर डीएम ने ली दावा आपत्ति की जानकारी गया जी, प्रधान संवाददाता दावा आपत्ति को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने कई प्रखंडों में पहुंचकर जानकारी ली। डीएम जिला परिषद, बेलागंज, खिजरसराय, अतरी प्रखंड पहुंचे और बीएलओ के माध्यम से सूची में की जा रहे मार्किंग कार्य को देखा। एक अगस्त से तीन अगस्त तक सभी विधानसभा में विशेष कैंप लगाकर वर्ष 2003 में जारी निर्वाचन सूची में जिनका नाम है उन मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मार्क किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि दो अगस्त से एक सितंबर तक सातों दिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, शहरी निकाय कार्यालयां में विशेष कैंप लगाया गया है। नाम नहीं हो तो क्या करें एक अगस्त का प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में आपका नाम शामिल नहीं है तो अपनी डिटेल्स चेक करें। इंट्री में कोई...