सिमडेगा, अप्रैल 6 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर सामुहिक पूजा अर्चना की गई। साथ ही गाजे-बाजे के साथ रामनवमी की जुलुस निकाली गई। जुलूस में भक्त हाथो में बजरंगबली का झंडे लिए जय बरंगबली, पवन पुत्र हनुमान की..जय आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान जगह जगह लोगों द्वारा पानी, चना आदि का वितरण किया। मौके पर युवकों द्वारा अस्त्र-शस्त्र, चालन और हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन भी किया गया। जय जय राम, जय श्रीराम, दो अक्षर का प्यारा नाम... रामनवमी पर्व को लेकर रविवार को पाकरटांड़ प्रखंड भक्तिमय रहा। चारो ओर जय श्री राम, जय बजरंग बली, पवन पुत्र हनुमान की जय.. आदि नारे लगते रहे। दोपहर तीन बजे से ही कई स्थानों में जुलूस निकाली गई। लोग अपने हाथों में बजरंगबली का झंडा लिए नारे ...