कोडरमा, जून 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में खेल गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना तथा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराना था। उन्होंने कहा कि जिले में खेलों के समग्र विकास हेतु सभी संघों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी खेल संघ आगामी दो माह के में अपना निबंधन पूर्ण कर उसका प्रमाण पत्र जिला खेल कार्यालय में जमा करें। उपायुक्त ने झुमरी तिलैया स्थित गुमो में नगर परिषद द्वारा निर्माणाधीन खेल मैदान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा मैदान के पूर्ण होते ही नियमित खेल आयोजन शुरू करने की रूपरेखा तैयार करने को कहा। बै...