बक्सर, सितम्बर 24 -- बक्सर, हिप्र। आमजन को जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी व सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली कंपनी द्वारा 25 सितंबर यानी आज सभी प्रखंडों में उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप लगाई जाएगी। जिसमें आने वाले शिकायतों का त्वरित निदान किया जाएगा। इसके अलावा आगामी 26 सितंबर को जिले के पांचों पीएसएस यानी बक्सर, बक्सर ग्रामीण, कोरानसराय, डुमरांव पीएसएस स्तर पर उक्त कैंप लगाई जाएगी। वहीं 27 सितंबर को जिला मुख्यालय के बिजली कंपनी में उक्त कैंप लगाई जाएगी। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सूर्यप्रकाश सिंह ने बुधवार को बताया कि कैंप में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, बिजली आपूर्ति, विपत्र सुधार, भुगतान, नये बिजली संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा। शिविर में कनीय बिजली अभियंता के अलावे अन्य...