आरा, नवम्बर 20 -- हि. पड़ताल -चना, मसूर, हरा मटर, सरसों, बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न पर्याप्त मात्रा में भंडारित -प्रखंडों में गेहूं को छोड़ कई दिनों से दलहनी फसलों का बीज नहीं मिल रहा -जिला मुख्यालय आरा में भी बीज खत्म होने की बात किसानों को बताई जा रही -बिहिया में कई दिनों से नहीं बंट रहा गेहूं का बीज, पुराना बीज लेने से किसानों का इनकार आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के 14 प्रखंडों में अनुदानित बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। फिर भी किसानों को नहीं मिल रहा है। जिले के अलग-अलग प्रखंडों के किसान चना, मसूर और हरा मटर के बीज के लिए भटक रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में इसका बीज प्रखंडों के खुदरा विक्रेताओं के पास भंडारित होने का दावा विभाग की ओर से किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसानों को बीज नहीं मिलना उनके बीच कई सवालों को जन्म दे रहा है...