जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न प्रखंडों को जल्द ही एंबुलेंस मिलने वाली है। सिविल सर्जन जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। जिला स्वास्थ्य विभाग को यूसील की ओर से दो सामान्य एंबुलेंस और तीन विशेष सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस मिली है। इनमें से दो एंबुलेंस मुसाबनी, डुमरिया और घाटशिला या अन्य जगहों पर दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा कि एंबुलेंस कहां-कहां भेजी जाएगी। इन एंबुलेंस के मिल जाने से प्रखंडों के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...