खगडि़या, जुलाई 30 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित की गई। बैठक में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं राजस्व संग्रह सहित विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई। बीडीओ ने बताया कि सभी पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु यह बैठक का आयोजन किया जाता है। बैठक में सीओ रवि राज सहित प्रखंड स्तरीय कई अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...