कोडरमा, जनवरी 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी एवं सुचारु क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन योजना की स्थिति पर चर्चा हुई। भोजन की गुणवत्ता, नियमित वितरण, स्वच्छता एवं अभिलेखों के सही संधारण पर जोर दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मध्यान्ह भोजन से संबंधित सभी प्रमाणन समय पर पूर्ण करें तथा निर्धारित अवधि में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इसके अलावा छात्र-छात्राओं से जुड़ी विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की भी ...