जमशेदपुर, जून 22 -- दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप्स एवं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड संसाधन केंद्र पटमदा के जाल्ला स्थित मैदान में शनिवार को हुआ। खेल का उद्घाटन पटमदा के जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा ने किया। अंडर-12 बालक वर्ग में प्रावि गाड़ीग्राम की टीम विजेता तथा घोषडीह की टीम उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में रांगाटांड़ उमवि विजेता एवं मादालकोचा उमवि की टीम उपविजेता रही। वहीं अंडर - 15 बालक में उमवि धूसरा की टीम विजेता तथा उमवि ओपो की टीम उप विजेता रही। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को बीआरपी अवनी कुमार महांती व बीपीओ शकुंतला महतो के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में शिक्षक प्रबोध कुमार महतो ने बताया कि प्रखंडस्तरीय खेल की विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले...