धनबाद, जून 23 -- खेतटांड़ फुटबॉल मैदान में सोमवार को फर्स्ट लिटिल चैंपियनशीप फुटबॉल टुर्नामेंट हुआ। उद्घाटन प्रमुख पिंकी देवी, विधायक प्रतिनिधि जयदेव महतो, जिप सदस्य उषा महतो, पंसस हीरालाल महतो, बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद व वरीय शिक्षक आदित्यप्रसाद मिर्धा ने किया। बालिका वर्ग में सरैयाभीठा अपग्रेड मिडिल स्कूल की टीम ने बाजी मारी। विजेता टीम ने खेतटांड़ अपग्रेड मिडिल स्कूल को पराजित किया। बालकवर्ग में खेतटांड़ अपग्रेड हाइस्कूल की टीम अव्वल रही। विजेता टीम ने भिखराजपुर अपग्रेड उर्दु मध्य विद्यालय की टीम को पराजित किया। सीआरपी तरणी रवानी, नारायण पंडित, सपन कुमार महतो, पंसस दिवाकर महतो, कुलदीप कुमार, बुधन मुर्मू, दीपक मंडल, मोहन हेम्ब्रम आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...