मधुबनी, जुलाई 11 -- कलुआही, निज प्रतिनिधि। कलुआही प्रखंड में आयोजित त्रिदिवसीय प्रखंडस्तरीय मशाल प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हो गयी। इसमें कलुआही प्रखंड के अंतर्गत 11 सीआरसी के प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभाओं को बखूबी पेश किया। इनमें से बेलाही, मधेपुर पंचायत अवस्थित प्लस टू हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया। प्लस टू हाई स्कूल बेलाही के छात्र छात्राओं ने तीन गोल्ड मेडल,पांच सिल्वर मेडल और पांच ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 13 मेडल एवं एक शील्ड के साथ पूरे प्रखंड में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बच्चों ने अपने मेहनत और लगन से विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है। साथ ही साथ बच्चों को इस मुकाम तक लाने में विद्यालय के प्रभारी एचएम जय शंकर मंडल, शिक्षक गौतम कुमार और मोनू मेनन का अहम योगदान रहा। इसके साथ ही छात्राओं के अंडर- 16 ...