सीतामढ़ी, मई 25 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में शिक्षा व खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान तीन दिवसीय कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। चयनित प्रतिभागियों ने एक-दूसरे प्रतिभागियों से कहा कि प्रखंड स्तरीय मशाल 2024 कार्यक्रम में फिर मिलेंगे। कम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर स्तरीय (सीआरसी) प्रतियोगिता में प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 19,483 छात्र-छात्राओं का चयन प्रखंड स्तरीय मशाल 2024 प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को पुरस्कार वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों समेत अभिभावकों ने भाग लिया। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला बालिका प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुई। हेडमास्टर मो. कमरुल होदा की अध्यक्षता में ...