पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- बैसा, एक संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में बुधवार को बैसा प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख कक्ष में प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू ने की। इस अवसर पर उपप्रमुख फिरोज आलम, सीडीपीओ सीमा कुमारी सहित संबंधित विभागों के कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी को बच्चों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होकर उन्हें विभिन्न प्रकार के शोषण से बचाने और अहितकर सामाजिक व सांस्कृतिक प्रथाओं को रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी। बैठक में पंचायत और प्रखंड स्तर पर गठित बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की संरचना, कार्य, सदस्यों की भूमिका तथा जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई...