धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राष्ट्रीय खेल दिवस पर सोमवार को बीआरसी धनबाद में प्रखंड स्तरीय क्विज, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीपीओ अनिल मंडल व अनिल महतो की निगरानी में तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न विद्यालयों से विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में एसएसएलएनटी सीएम स्कूल की अदिति राय प्रथम, क्विज में मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर के अंकित कुमार प्रथम, बालिका वर्ग में बीएसएस उच्च विद्यालय की आयशा कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद के रोमी हेंब्रम, बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर की कविता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया। मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर ने दो पुरस्कार प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हेडमास्टर दिलीप क...