सासाराम, जुलाई 22 -- शिवसागर,एक संवाददाता। दुर्गा उच्च विद्यालय में मंगलवार को कितना बदल गया है बिहार व हमारे विद्यालय बदल रहे हैं पर लेखन प्रतियोगिता करायी गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बताया कक्षा छह से 12 में वर्ग आठ की नीतू कुमारी व सात की पूजा कुमारी क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं। कक्षा नौ से 12 में 11 में सोनी कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आलमपुर अव्वल रही। पेंटिंग में हाईस्कूल नाद व जंजरा की छात्राएं प्रथम स्थान पर रहीं। बताया कि 25 जुलाई को जिलास्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिसमें राज्यस्तरीय निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। मौके पर शिक्षकों में रिषिकेश झा,शुभम सिंह, इब्तेश आलम,मितेश सिंह, वंदना कुमारी, मि...