बक्सर, नवम्बर 25 -- उल्लास नशा-मुक्ति दिवस पर प्रखंड स्तरीय निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता एमपी हाई स्कूल के छात्र मनीषा कुमारी को द्वितीय स्थान मिला फोटो संख्या- 13, कैप्सन- मंगलवार को एमपी हाई स्कूल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्र को पुरस्कृत करते उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल। बक्सर, हमारे संवाददाता। नशा मुक्ति दिवस पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय वाद-विवाद, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता एमपी हाई स्कूल में आयोजित हुई। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और समुदाय को नशा से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। इसमें विभिन्न विद्यालयों के चयनित विद्यार्थी भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को नशामुक्त समाज निर्माण की दिशा में अपनी भूमिका सम...