सीतामढ़ी, मई 4 -- शिवहर। 05 मई से 15 मई 2025 तक जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जिले में 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीपीआरओ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनके लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड निर्माण, जागरूकता फैलाने और विभिन्न हितधारकों के सहयोग से उनकी सहायता सुनिश्चित करना है। शिविर 05 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपराही,08 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरनहिया,10 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरी कटसरी, 13 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तरियानी तथा 15 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवहर व कोट परिसर में आयोजित किया जाएगा। शिविर 11 पूर्वाह्न से 4 अपराह्न तक आयोजित होगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों और मेड...