कोडरमा, अगस्त 2 -- मरकच्चो, प्रतिनिधि। प्रखंड मरकच्चो स्थित सभागार में शुक्रवार को एमडीएम (मिड डे मील) एवं एसएएस (सामाजिक अंकेक्षण प्रणाली) के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह ने की। जनसुनवाई में कुल 32 मामलों की समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोनिका मिश्रा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगरनाथ महतो, आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मीनाथ लोहरा, बीपीओ प्रभुदेव यादव, तथा अंकेक्षण दल से मुकेश कुमार दास एवं बीरेंद्र यादव शामिल थे। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। जनसुनवाई के उपरांत, पेयजल एवं स्वच्छता विभा...