कोडरमा, अगस्त 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता 2025 का समापन सोमवार को हो गया। प्रतियोगिता मे अंडर 19 के बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विजय बेसरा( उच्च विद्यालय देवीपुर) द्वितीय स्थान ओम शंकर तिवारी (सर्वोदय उच्च विद्यालय) ने प्राप्त किया। बालिका अंडर 19 मे प्रथम स्थान उमा कुमारी (कस्तूरबा विद्यालय) द्वितीय स्थान सुनैना कुमारी( उच्च विद्यालय जगदीशपुर) ने प्राप्त किया।800 मीटर दौड़ अंडर 17 के बालक बालक वर्ग मे प्रथम स्थान कपिलदेव यादव (उच्च विद्यालय जगदीशपुर)द्वितीय स्थान जितेंद्र बेसरा (उच्च विद्यालय देवीपुर) बालिका अंडर 17 मे प्रथम स्थान अन्नू कुमारी(कस्तूरबा विद्यालय) द्वितीय स्थान जहिना खातून (उच्च विद्यालय जगदीशपुर)ने प्राप्त किया।वहीँ गोला फेंक में अंडर 19 के बालक वर्ग मे प्रथम...