कोडरमा, नवम्बर 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र कोडरमा में आयोजित हुआ। प्रखंड अन्तर्गत सभी संकुल के सभी सरकारी स्कूलों से रसोईया सह सहायिकाओं ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में स्कूल में चल रहे साप्ताहिक मेनू के अनुसार प्रतिभागियों ने अलग- अलग लजीज व्यंजन बनाए। इसमें प्रथम स्थान जरगा सीआरसी से यूपीएस सपहा व द्वितीय स्थान इंदरवा शहरी से एमएस इंदरवा शहरी ने प्राप्त किया। व्यंजनों का स्वाद चखते हुए निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से उपस्थित कोडरमा अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद, सीडीपीओ डॉ. रेखा रानी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने रसोइयों की सराहना की व समर्पण और सेवा भाव से बच्चों के बीच भोजन उपलब्ध करवाने को लेकर प्रोत्साहित किया...