सुपौल, नवम्बर 22 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में शनिवार को वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती की अध्यक्षता में रबी फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीक संबंधी विषय पर प्रखंड कृषि कार्यालय बसंतपुर के सभागार में प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार, सहायक निदेशक रसायन अमितेश कुमार, बीएओ अमित कुमार बसन्तपुर, जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती-किसानी करने के गुर सिखाए गए। क्षेत्र के 14 पंचायतों के विभिन्न गांवों से उपस्थित किसानों ने रबी महोत्सव में भाग लिया।निर्देशक रसायन और वीरपुर एएसओ ने रबी प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण से अन्न दाता कि...