धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में गुरुवार को झारखंड ई शिक्षा महोत्सव के तहत प्रखंडस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। गुरुवार को पहले दिन नौवीं व 11वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की ओर से जिले के 9 प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता कराई जा रही है। विद्यालस्तरीय प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राएं शिड्यूल के अनुसार हिस्सा ले रहे हैं। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। शुक्रवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...