पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी ने प्रखंडवार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभुकों की सूची विभाग को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रखंडवार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति लाभुकों की सूची विभाग को ससमय समर्पित करने के लिए कहा गया। समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी डगरूआ को निर्देश दिया गया कि खेल मैदान निर्माण हेतु भूमि की स्थलीय जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगली बैठक के पूर्व सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें तथा मुख्यालय से प्राप्त अति महत्वपूर्ण...