लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सरकार ने पशुधन विभाग प्रक्षेत्र मुख्यालय एवं प्रक्षेत्रों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत राशि से पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र, आरजी लाइन्स वाराणसी तथा राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र, नीलगांव-सीतापुर के आवासीय भवनों का निर्माण भी किया जाएगा। दोनों केन्द्रों के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से जारी शासनादेश में निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय/उपयोग उसी मद/प्रयोजन में किया जाएगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय निर्माण संबंधी संगत शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुसार/निर्धारित मानकों के अधीन किया जाएगा।...