नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने बुधवार को न्यायिक नियुक्तियों के प्रक्रिया ज्ञापन को अंतिम रूप देने की जरूरत बताई। सिंह ने कहा कि इससे अच्छी काबिलियत वाले जज उच्च स्तरीय अदालतों में आएंगे और इस प्रक्रिया में प्रामाणिकता भी आएगी। प्रक्रिया ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर) सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में जज की नियुक्ति के नियमों और प्रक्रिया की सूची होती है। एससीबीए द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने न्यायिक अवसंरचना, खासकर अधीनस्थ अदालतों के बुनियादी ढांचे में कमियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं विधि मंत्री, मुख्य न्यायाधीश और कोलेजियम के दूसरे न्यायाधीशों से अनुरोध करता हूं कि 2016 से लंबित इस प्रक्रिया ज्ञापन को जल्द से जल्द अंतिम र...