रामपुर, फरवरी 27 -- क्षेत्र के डिलारी स्थित प्रक्टेश्वर मन्दिर में महा शिव रात्रि के मौके पर रात से ही भीड़ रही। शिव मन्दिर में हजारों श्रद्वालुओ ने जलाभिषेक कर पुण्य कमाया। मन्दिर के बाबा हरिओम गिरी ने रात के बारह बजते ही हरिद्वार से लाये कांवर चढायी गयी।मन्दिर परिसर में सु़बह से ही शिव भक्तो का तांता लगा रहा। हजारो श्रद्वालुओ ने जलाभिषेक कर मन्नते मांगी। वही मन्दिर संचालकों ने हर साल की तरह लगर चलाया गया जो शाम तक चलता रहा। व्यवस्था में सोमपाल सिह,सरवेश कुमार,मास्टर प्रेमराज,गिरीश कुमार शर्मा आदि लोगो का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...